छत्तीसगढ़
CG – कादंबरी संस्था द्वारा चालू किया गया प्याऊ घर…

कादंबरी संस्था द्वारा चालू किया गया प्याऊ घर
जगदलपुर। संस्था कादंबरी के सौजन्य से गुरुवार को भीषण गर्मी के मद्देनजर राहगीरों के लिए प्याऊ घर गुरु गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक 36 में विशाल मेगा मार्ट के पास शुरू किया गया।
प्याऊ का शुभारंभ वार्ड पार्षद एवं एम आई सी सदस्य संग्राम सिंह राणा एवं कादंबरी अध्यक्ष करमजीत कौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कादंबरी की वरिष्ठ सदस्य वंदना भदौरिया एवं संरक्षक सुषमा झा, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, गोविंद ईनाणी एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।