CG – कालिंदी इस्पात द्वारा चिल्हाटी में शनिवार कों किया गया वृक्षारोपण प्लांट प्रबंधन के साथ ग्रामीण व जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//बेलपान खपरी स्थित कालिंदी इस्पात के द्वारा लगातार क्षेत्र मे वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा हैँ जहाँ ग्रामीण भी जनप्रतिनिधियों के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें रहें हैँ आपको बताते चलें की इस वर्ष प्लांट प्रबंधन द्वारा आसपास के दर्जनों गाँवो मे 5000 पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया हैँ जो निरंतर जारी हैँ इससे पहले कोकड़ी रैल्हा मानिकचौरी मे हजारों पौधे रोपे जा चुके हैँ उक्त जानकारी दीपक सिंह द्वारा दी गई।
वृक्षारोपण क्यों हैँ जरुरी…
वृक्ष हमे जीवन दायिनी प्राणवायु प्रदान करते है। बिना के जीवन टिक पाना असंभव हे। हम पानी और भोजन के बगैर कुछ दिनो तक ज़िंदा रह सकते हे,मगर बिना प्राणवायु यानि के बगैर कुछ पल में ही हमारी मृत्यु निश्च्चित हे।
दोस्तों कुछ दशकों पहले तक मनुष्य के जीवन का आधार सिर्फ वृक्ष ही हुवा करते थे,भूतकाल में पेड़ से मनुष्य को भोजन तो प्राप्त होता ही था, साथ में वस्त्र, दवाईयां, घर, और अग्नि सभी जीवन जीने के लिए लगनेवाली वस्तुएं मनुष्य पेड़ से ही प्राप्त करता था।
वृक्षारोपण करने के उपाय,भूतकाल में वृक्ष की भूमिका कुछ ऐसी थी के फल ही भोजन था, पेड़ के पत्तो से आवास उनका रहने का घर या झोपड़ी तैयार करते थे। तथा उष्ण और खाना पकाने के लिए एक जरिया लकड़ी ही थी, प्राचीन काल से ही मनुष्य जाती जड़ी – बूटियों का इस्तमाल भी अच्छी तरह जानती है, और वे भी मुख्य स्त्रोत पेड़ से ही प्राप्त करते है। इसलिए भूतकाल के मनुष्य को वन मानव भी कहते हे।