CG – जशपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में कमल सूर्यवंशी और कृष्णकांत पांडे नें बढ़ाया मान दूसरे स्थान पर मॉडल जानें इससे जुड़ी सारी बातें पढ़े-पूरी खबर
बिलासपुर//राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनीय एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26 जशपुर मैं आयोजित हुआ इसमें पीएम सेजेस हिन्दी माध्यम चकरभाठा के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र कमल सूर्यवंशी वं कृष्णकांत पांडे द्वारा बनाया गया टीमवर्क के अंतर्गत विज्ञान मॉडल डिजिटल होम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिलासपुर जोनल प्रभारी मनोज कुमार यादव पीएम श्री सेजेस चकरभाठा एवं विनय तिवारी शा.उ.मा.विद्यालय बहतराई ने बताया कि टीमवर्क के अंतर्गत विज्ञान मॉडल डिजिटल होम एक ऐसा मॉडल है जो घर के छोटी से बड़ी समस्त गतिविधियां आज के आधुनिक परिवेश के अनुसार डिजिटल तरीके से होती है बारिश होने पर कपड़े घर में डिजिटल तरीके से पहुंच जाता है घर के अंदर जो है,कार 360 डिग्री रोटेट भी होता है डिजिटल होम की भविष्य में अनेक संभावनाएं हैं। इस मॉडल कों राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर प्राचार्य हरदुल प्रसाद ओगरे के मार्गदर्शन एवं मार्गदर्शक शिक्षक भौतिक व्याख्याता यशवंत कुशवाहा के निर्देशन पर बनाया गया। यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय के लिए बहुत ही ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण झण है। इस उपलब्धी पर वेद प्रकाश साहू नीलकंठ वर्मा छाया सोनी माधुरी कश्यप अंजलि मिश्रा मिस जॉन रजक सर डॉ विजयलक्ष्मी गुप्ता पारस साहू प्रमोद साहू आदित्य शुक्ला विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओ नें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।




