CG – काशीराम रजक बने बूढीखार प्राचार्य राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ ने स्कूल पहुंच दी बधाई स्टॉफ में भी ख़ुशी ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत दिनों पूरे राज्य में प्राचार्य की लिस्ट जारी की गई जिसमें राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के राष्ट्रीय सचिव काशीराम रजक के प्राचार्य पद पर पदोन्नत होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बुढ़ीखार विधानसभा मस्तूरी जिला बिलासपुर में कार्यभार ग्रहण करने पर राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर,कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय रासधारी डॉक्टर उग्रसेन कन्नौजे,संभागीय सचिव बिलासपुर संभाग डॉक्टर प्रदीप निर्णेजक,एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के विकासखंड मस्तूरी के संयोजक गौरव निर्णेजक सोमवार कों काशीराम रजक के पदस्थ संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बुढ़ीखार (मल्हार) पहुंच कर राष्ट्रीय रजक महासंघ की ओर से शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामना दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिवार के सभी सम्माननीय व्याख्याता एवं शिक्षक व शालेय परिवार उपस्थित रहें। बताते चलेगी पिछले 5 वर्षों से काशीराम रजक प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में साल में कार्यरत थे जिनको अब पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाया गया है जिसके बाद पूरे साल में और उनके चाहने वालों में ख़ुशी देखी जा सकती हैँ भारी संख्या में लोग उनको बधाई और शुभकामनाएं संदेश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भेज रहे हैं घर में भी उनके लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।


