CG – कांवड़ यात्रा निकली, महापौर ने किया स्वागत…

कांवड़ यात्रा निकली, महापौर ने किया स्वागत
जगदलपुर। ॐ नर्मदेश्वर जननी जन कल्याण समिति द्वारा आज राजीव गांधी वार्ड स्थित शंकर मंदिर से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। वहां पर कांवड़ियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने कांवड़ियों का चरण धोकर, पुष्प वर्षा कर और तिलक लगाकर सम्मानित किया।
इस पावन अवसर पर एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, पार्षदगण खगेंद्र ठाकुर, आशा साहू, उर्मिला यादव, समिति अध्यक्ष हरकेश बहादुर सिंह तथा वार्डवासी बड़ी में उपस्थित रहे।
इसके पश्चात श्रद्धालुओं का जत्था धार्मिक वातावरण में जयकारों के साथ दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुआ। कांवड़ यात्री महादेव घाट से पवित्र जल लेकर पुनः शंकर मंदिर पहुंचे।