छत्तीसगढ़

CG – कायस्थ समाज क्रिकेट टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई, जर्सी का भी अनावरण किया गया…

कायस्थ समाज क्रिकेट टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई। जर्सी का भी अनावरण किया गया।

जगदलपुर। जगदलपुर के हाता ग्राउंड में सामाजिक एकता क्रिकेट कप के आयोजन में कायस्थ समाज जगदलपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों को समाज ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

सामाजिक एकता कप क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न समाजों के साथ-साथ कायस्थ समाज जगदलपुर ने भी अपने समाज की युवा क्रिकेट सदस्यों के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित हुआ है। जिसका प्रथम मैच दिनांक 27.05. 2025 को आंध्र समाज के साथ होगा।

आज समाज के चित्रांश भवन सिविल लाइन लालबाग जगदलपुर में समाज के अध्यक्ष अर्जुन श्रीवास्तव तथा सचिव गजेंद्र श्रीवास्तव व सदस्य ऋषि भटनागर ने क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण करते हुए समाज के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

कायस्थ समाज की टीम में कोच संजीव श्रीवास्तव, टीम मैनेजर अजय श्रीवास्तव,कप्तान शशांक पटनायक, प्रतीक श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, संगीत श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, लक्ष्य भटनागर, आदर्श दलाई ,तुषार नायक, सृजन श्रीवास्तव हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,स्नेह श्रीवास्तव, प्रभाव श्रीवास्तव, वेदांत श्रीवास्तव, संकल्प भटनागर ,हर्ष वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button