CG – केंवटाडीह टांगर सरपंच भोला साहू नें सरपंच बनते ही निभाया वादा ग्रामीणों के आस्था के केंद्र का किया जीर्णोद्धार पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मल्हार के नीचे बसे ग्राम पंचायत केंवटाडीह टांगर में कुछ समय पहले हुए पंचायत चुनाव में भोला साहू यहां से निर्विरोध सरपंच चुने गए उन्होंने अपने चुनाव पूर्व कुछ घोषणाएं किया था जिस पर अमल करते हुए भोला साहू ने कार्य करना शुरू कर दिया है सबसे पहले उन्होंने गांव के महामाई मंदिर जिसकी छत पूरी तरह से जर्जर हो गई थी बहुत साल पहले बने इस मंदिर में अंदर भी श्रद्धालुओं के बैठने पूजा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी ऐसे में ग्रामीणों के लिए गांव के सबसे बड़े आस्था के मंदिर सबसे पुराना और प्राचीन मंदिर महामाई मंदिर का जीर्णोद्धार गांव वालों के लिए सबसे पहले और अहम था जिसका निर्माण भोला साहू ने सरपंच बनते ही कर दिया है वह भी अपने खुद के पैसे से अब मंदिर पहले से कहीं बेहतर हो गया है पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह से तोड़कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है और पहले से बहुत बड़ा बनाया गया है साथ-साथ मंदिर की चारों ओर बाउंड्री वाल की भी व्यवस्था की गई है मंदिर के अंदर लाइटिंग टाइल्स से सजाया गया जिससे अब गांव वालों की पौराणिक मंदिर की समस्या दूर हो गई है वहीं इस बारे में जब हमने निर्विरोध सरपंच चुने गए भोला साहू से बात किया तो उन्होंने बताया कि यह सब महामाई की आशीर्वाद से ही हो पाया है गांव वालों की सहयोग और आशीर्वाद से ही मै यहां का निर्विरोध सरपंच बना मैं अगले 5 साल चाहूंगा कि गांव का जितना विकास हो सके गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का भी प्रयास करूंगा इसके अलावा गांव की महिलाओं की सहयोग से गांव के बीचो-बीच एक राधा कृष्ण का मंदिर भी बनाया गया है जिसमें भी गांव की कीर्तन टोली और अन्य महिलाओं ने सहयोग किया है और मेरे द्वारा भी इस मंदिर के निर्माण में सहयोग दिया गया है और वहां भी मंदिर का निर्माण करा कर भगवान राधा कृष्ण की स्थापना की गई हैँ। आगे हमारा प्रयास रहेगा कि हम अगले आने वाले सालों में गांव की जो अन्य समस्याएं हैं उसको लगातार दूर करते रहें और गांव की सर्वांगीण विकास करें।