छत्तीसगढ़

CG – शादी का झांसा देकर 7 माह तक बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो कर ली दूसरी शादी, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर पिछले 7 माह से उसी के घर में रुककर दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो उसे छोड़कर आरोपी भाग गया और दूसरी शादी भी कर लिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दरअसल, प्रार्थिया पीडिता ने 28 अक्टूबर को थाना शंकरगढ में लिखित आवेदन पेश की कि, मेरे रिस्ते’ का मामा ने बोला कि भांजी आपके लिये एक लडका खोज दिया हूँ, फिर मैं पूछी कि कहॉ का लडका है क्या नाम है तो बोला कि अजय रवि नाम है मेरा साला है। चन्दरेली प्रतापपर का रहने वाला है। पीड़िता बोली कि बात करने के लिए भेज दीजिये।

3 नवंबर 2024 को अजय रवि पीड़िता के घर आया और मुझे बोला कि में तुमसे शादी करूगा, फिर 5 नवंबर 2024 की रात लगभग 10 बजे घर में ही शारीरिक संबंध बनाया। करीब 6-7 माह तक अजय रवि पीड़िता के घर पर ही था और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।

इस दौरान पीड़िता 6-7 माह की गर्भवती हो गई। इधर, जैसे ही आरोपी को पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी मिली तो आरोपी ने बच्चे को रखने से इनकार किया और शादी नहीं करूंगा कहकर पीड़िता के घर से भाग गया। इतना ही नहीं आरोपी ने दूसरी शादी भी कर ली।

पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में सदर धारा का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी अजय रवि के विरूध्द सबूत पाये जाने पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिससे आरोपी अजय रवि पिता हीरासाय उम्र 28 साल जाति हरिजन ग्राम चन्दरेली थाना प्रतापप्र जिला सुरजपुर को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेंजा गया है।

Related Articles

Back to top button