CG – सब्जी बेचने आई महिला का अपहरण कर जंगल में ले गया आरोपी, जान से मारने की धमकी देकर किया ये घिनौना काम, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। प्रदेश में आए दिन अपराधियों द्वारा महिलाओ के साथ लूट, अपहरण और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में महिला का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। सब्जी बेचने आई महिला को आरोपी ने झांसे में लेकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर सब्जी मंडी में ग्राम कोटराही से सब्जी बेचने आई फिर महिला के पास एक व्यक्ति आया और पूरी सब्जी खरीद ली। इसके बाद उसने महिला से ढाबा में सब्जी को छोड़कर वहीं पैसा ले लेने की बात कही। आरोपी के झांसे में आई महिला आरोपी के साथ बाइक में बैठकर चली गई।
आरोपी ने बीच रास्ते से महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उसका मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। पीड़ित महिला किसी प्रकार से जान बचाकर जंगल के रास्ते घर पहुंची, और पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी। पति व महिला वाड्रफनगर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।