CG-चाकू बाजी से फिर दहली राजधानी : पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, पेट्रोल डलवाने आये बदमाश और करने लगे लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल पंप के कर्मचारी की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने गला रेतकर कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले का खुलासा किया।
ये पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित नेशनल हाईवे-53 की है। ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी 25 वर्ष पेट्रोल पंप में मैनेजर था। तड़के 3 से 3.30 बजे के बीच बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पहुंचे और मैनेजर से लूट करते हुये चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिये। आरोपियों ने पंप में काम कर रहे दो कर्मचारियों पर हमला किया था। हमले में एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 16-17 जुलाई को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में मोटर सायकल सवार अज्ञात 2 व्यक्ति पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। पेट्रोल भरवाने के दौरान दोनों व्यक्ति पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रूपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रूपये दिया। चिल्हर की बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ। इस दौरान कर्मचारी अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखें रूपये को देखकर आरोपीगण के द्वारा रूपये लूटने की नियत से अपने पास रखें चाकू से अनिल गायकवाड़ पर हमला कर नगदी रकम को लूट लिये। इसी दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी योगेश मिरी आवाज सुनकर दोड़कर बाहर आया और उन्हें पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपी के द्वारा उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाने के दौरान योगेश मिरी पिता नरोत्तम मिरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर की मृत्यु हो गई। अनिल गायकवाड पिता मायाराम गायकवाड उम्र 22 वर्ष निवासी गुजरा थाना मंदिर हसौद में उपचार जारी है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजो की जाँच कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया। आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन एवं कुनाल तिवारी के रूप में करते हुये दोनों आरोपियों की पतासाजी कर घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल एवं अन्य मशरूका जप्त की जाती है मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
01. समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 21 वर्ष निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर गातापार अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
02. कुनाल तिवारी पिता नंदकुमार तिवारी उम्र 24 निवासी बस स्टैंड राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना अभनपुर जिला रायपुर।