छत्तीसगढ़

CG – कोटवार की हत्या : मामूली विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील, कोटवार की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार…..

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भीरा गांव के कोटवार को मार डाला गया। कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी का शराब पीने के दरमियान एक युवक से विवाद शुरू हो गया और फिर विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया।

कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी और चैन सिंह के बीच मामूली सी बहस ने विवाद और लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया। इसी दौरान चैन सिंह ने पास में रखे डंडे से कोटवार पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने झगड़ा छुड़वाया और घायल कोटवार को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने कोटवार को मृत घोषित कर दिया।

हमलावर को किया गिरफ्तार

सूचना के बाद बोड़ला पुलिस अस्पताल पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी चैन सिंह को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पुरानी बात को लेकर कोटवार और चैन सिंह के बीच विवाद हुआ था।

बोड़ला थाना प्रभारी रुपक शर्मा ने बताया कि डंडे से पीटने से कोटवार की मौत हुई है। आरोपी चैन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button