CG – क्षत्रिय राठौर समाज जिला ग्रामीण इकाई का गठन धनंजय राठौर अध्यक्ष तो नागेंद्र राठौर को जिला सचिव की जिम्मेदारी इनकों भी टीम में मिली जगह जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//बीते रविवार को ग्रामीण क्षत्रिय राठौर समाज कार्यकारिणी गठन के लिए बैठक रखी गई थी जिसमे सर्वसहमति से बिलासपुर जिला ग्रामीण इकाई के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई हैँ जहां कार्यक्रम वरिष्ठ संरक्षक कृष्णा राठौर की मौजूदगी में संपन्न हुआ जो इस प्रकार हैँ…
संरक्षक – सुरेश राठौर
अध्यक्ष – धनंजय राठौर
कार्यकारिणी – अध्यक्ष राजेंद्र राठौर
उपाध्यक्ष – कृष्ण कुमार राठौर
उपाध्यक्ष – संतोष राठौर
सचिव – नागेंद्र राठौर(सुधीर)
सह सचिव – अनिल राठौर
कोषाध्यक्ष – किशोर राठौर
सह कोषाध्यक्ष – आनन्द राठौर
कार्यकारणी सदस्य सरोज राठौर अशोक राठौर उमेश राठौर बजरंग राठौर कृष्ण कुमार राठौर नन्द कुमार राठौर पंकज राठौर विरेंद्र राठौर संजय राठौर गणेश राठौर बाबा राठौर नीलकंठ राठौर नरेंद्र कुमार राठौर विनोद राठौर।
क्षत्रिय राठौर समाज के सचिव चुनें जानें के बाद नागेंद्र राठौर नें बताया की…
एक दिन पहले क्षत्रिय राठौर समाज के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ और इसके बाद समाज के जिला ग्रामीण इकाई की गठन प्रक्रिया भी संपन्न हो गई। समाज को एकजुट रखने के लिये समाज में सभी को उठाने मदद करने के उदेश्य से इसका गठन किया गया हैँ यही इसकी परिकल्पना का कारण है,जिसके तहत समाज के भीतर लोगो को अपनी समस्या रखने सुझाव मांगनें विषम स्थिति में समाज द्वारा उनकी हको की रक्षा करने आदि का हक रहेगा समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिये समाज के चुनें हुए नुमाइंदे वक्त वक्त पर समाज उत्थान के लिए नई नई जानकारी जागरूकता और समाज विकास के लिए नए कार्य करते रहेंगे।