CG – लाखों की लूट : पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई बैंक के बाहर लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम…..

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर से 1.75000 रूपये की लूट हुई है। मैनेजर का नाम धनेश तिवारी है, जो कुसमी स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक से नकदी जमा करने जैसे ही वे बैंक के सामने पहुंचे बदमाश ने उनका पीछा किया और उनके हाथ से नोटों से भरा बैग रुपए छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, धनेश तिवारी पेट्रोल पंप से जुड़े कार्य के लिए बैंक पहुंचे थे। बैंक के बाहर ही एक बदमाश ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गया। दूसरा बदमाश बाइक के साथ कुछ दूरी पर खड़ा था, जिसके बाद तेज रफ्तार से बाइक पर सवार होकर दोनों भाग निकले। यह पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद किस तरह से मौके से फरार हुए।
घटना की सूचना मिलते ही बेरला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही, बदमाशों की पहचान और उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।