छत्तीसगढ़

CG – लाल आतंक की कायराना करतूत : पूर्व सरपंच को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, 2 महीने पहले भी किया था अटैक, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम……

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर बड़ी खबर खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है।

यह घटना छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमावर्ती इलाके से लगे पामेड़ थाना क्षेत्र में हुई है। यहां नक्सलियों ने दिन दहाड़े पूर्व सरपंच भीमा मड़काम की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने उसपर अटैक किया था, तब जवानों ने उसे बचा लिया था पर अब नक्सलियों ने दिन दहाड़े उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम भीमा मड़काम है, जो कि कंचाल गांव का रहने वाला था और पूर्व सरपंच भी था। बताया जा रहा है कि वह मछली पकड़ने काऊरगट्टा गांव गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों ने लोगों के सामने ही भीमा मड़काम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button