CG – लाल आतंक को बड़ा झटका : 1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, AK-47 और इंसास सहित भारी संख्या में हथियार बरामद…..

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लाल आतंक को करारा झटका लगा है, शासन की पुनर्वास नीति के तहत 1 करोड़ के इनामी रामधेन सहित 12 नक्सलियों ने हथियार सहित डीजीपी के सामने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 1 सेंट्रल कमेटी मेम्बर, 4 डीवीसीएम और अन्य 7 बड़े कैडर के नक्सली शामिल।
यह सरेंडर माओवादी संगठन के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि यह पूरा समूह MMC (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) स्पेशल जोनल कमेटी का सक्रिय हिस्सा था, जो तीन राज्यों के 6 जिलों में नक्सली गतिविधियों को संचालित करता था।
AK-47 के साथ सरेंडर
रामधेर मज्जी ने AK-47 के साथ समर्पण किया है, जिसे माओवादी संगठन की सबसे बड़ी टूट माना जा रहा है। उसके साथ जिन शीर्ष कैडरों ने आत्मसमर्पण किया, उनमें DVCM रैंक के चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी और प्रेम ने भी सरेंडर किया, जिनमें से दो के पास AK-47 और इंसास जैसे हथियार मौजूद थे।
इनके अलावा ACM स्तर के नक्सली रामसिंह दादा और सुकेश पोट्टम ने भी हथियार डाले, जबकि क्षेत्रीय महिला मिलिशिया (PM) की लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। समूह के पास AK-47, इंसास, SLR, 303 और 30 कार्बाइन जैसे हथियार बरामद हुए हैं।



