छत्तीसगढ़

CG – लाल आतंक की कायराना करतूत : पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या, इलाके में दहशत का माहौल…..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है, जहां नक्सलियों ने 65 वर्षीय कलमू हिड़मा की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक कलमू हिड़मा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई है। फिलहाल, ग्रामीण की हत्या किस वजह से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related Articles

Back to top button