छत्तीसगढ़

CG – सड़क पर उतरे महापौर : हटवाया अतिक्रमण, लोगों को दी गई समझाईश…

सड़क पर उतरे महापौर : हटवाया अतिक्रमण, लोगों को दी गई समझाईश

जगदलपुर। शहर को साफ सुथरा और सुंदर करने की दिशा में प्रण प्राण से काम कर रहे महापौर संजय पांडे आज अपने अमले के साथ निकले। उन्होंने यातायात पुलिस का भी सहयोग लिया। संजय पाण्डे आज सुबह से ही शहर को साफ सुथरा करने में रोजाना की तरह अपनी टीम के साथ निकल पड़े। सबसे पहले उन्होंने शहर के अलग-अलग चार वार्डो के स्वच्छता मित्र को रेनकोट का वितरण किया, जिससे कि उनको बरसात के मौसम में काम करने में अब दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने बताया इसका शुभारंभ आज ही किया गया है। शेष सभी वार्डों में पार्षद के माध्यम से रेन कोट का वितरण किया जाना है। इसके बाद उन्होंने डिवाइडर के आसपास पड़े कचरे को स्वयं साफ किया। यही नहीं बल्कि सड़क पर लगाए गए दुकानदारों को समझाइस दी गई कि वह व्यवस्थित ढंग से अपना व्यवसाय करें अन्यथा जुर्माना के लिए तैयार रहे।

मालूम हो कि हर रोज सुबह महापौर नगर निगम के अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य व नगर निगम टीम के साथ तालमेल बनाकर निकल रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार सुबह एक अभियान चलाया। सड़क पर लगाए गए दुकानदारों से कहा कि वह
सुव्यस्थित ढंग से ही अपने सामानों को रखकर अपना धंधा करें। समझाइस के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।महापौर ने मौके से ही यातायात विभाग के अधिकारी को कॉल किया। कुछ देर में ही यातायात अमला हरकत में आया और यातायात बाधित कर रहे हैं लोगों के सामान को हटवा दिया। इसके साथ ही कबाड़ वाहन और अन्य सामानों को भी व्यवस्थित करवाया गया।

महापौर संजय पाण्डे ने कुम्हारपारा में रोड पर दुकान लगाए बैठे लोगों को व्यस्थितढंग से व्यवसाय करने की समझाइश दी। जो दुकानदार जानबूझ कर अपना सामान बाहर रखे और यातायात को बाधित करते मिल रहे हैं उन्हें भी समझाया जा रहा है। सड़कों पर किए गए अतिक्रमणों को ट्रैफिक पुलिस की मदद से हटाया गया। कबाड़ वाहनों और अन्य सामानों को व्यवस्थित रखवाया गया। इससे अब आवागमन में सुगमता होगी।

ज्ञात हो कि महापौर चुने जाने के बाद से ही संजय पाण्डेय जगदलपुर शहर की सड़कों के कायाकल्प, व्यवस्थित पार्किंग, बाजारों की सुव्यवस्था, पुराने मार्केट के जीर्णोद्धार, नाले नालियों के संधारण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। ऐतिहासिक दलपत सागर का पुराना वैभव लौटाने के लिए उनके द्वारा की जा रही पहल उल्लेखनीय है। महापौर की मेहनत अब जमीन पर फलीभूत होती भी नजर आ रही है। महापौर संजय पाण्डेय का काम अब बोलने लगा है और लोग उनके मुरीद बनते जा रहे है। जहां भी कमियां या समस्याएं नजर आती हैं, उन्हें मौके पर ही नगर निगम अमले को बुलवाकर तुरंत दूर कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button