CG – लैपटॉप तथा मोबाइल तथा नगदी रकम को किया था चोरी, आरोपी गिरफ्तार…

चोरी के एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोधघाट थाना क्षेत्र का है मामला
लैपटॉप तथा मोबाइल तथा नगदी रकम को किया था चोरी
चोरी किए गए लैपटॉप तथा मोबाइल कीमती 50,000/ तथा नगदी रकम 600/ कुल 50,600/ को किया गया बरामद
नाम आरोपी :- 1.विक्रम सिंग पिता स्व रवि, उम्र 21 साल, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, जगदलपुर
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस स्टैंड के सामने संजय झा किराना स्टोर में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी अभिषेक सिंह पिता राम सुभग सिंह ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.03.24 के रात्री करीबन 03:00 बजे प्रार्थी के बस स्टैंड के सामने स्थित किराना दुकान में पीछे के दरवाजा तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान में रखे एक लेनेवो कम्पनी का लैपटॉप कीमती करीबन 35,000/ तथा एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 15,000/ तथा नगदी रकम 600/ को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।
उक्त टीम के द्वारा आसपास के सभी संदेहियों के संबंध में पूछताछ किया गया जो मुखबिर द्वारा पता चला कि उसी मोहल्ले का रहने वाला विक्रम सिंग एक लैपटॉप और मोबाइल को बेचना चाह रहा है की सूचना तथा संदेह के आधार पर दुर्गेश दहिया पिता संतोष दाहिया उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड खत्री गली जगदलपुर से पूछताछ किया गया।
उक्त संदेही के द्वारा दिनांक समय को अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए लैपटॉप, मोबाइल तथा 600/ नकदी रकम को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.03.25 को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया जा रहा।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उप निरीक्षक अरुण मरकाम
प्र.आर. – प्रकाश मनहर, नितेश मेश्राम
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, विजय तुर्की