CG – नेता प्रतिपक्ष व पार्षददल ने शहर के विभिन्न वार्डों में मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु दवाई छिड़काव करने सौंपा ज्ञापन…

नेता प्रतिपक्ष व पार्षददल ने शहर के विभिन्न वार्डों में मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु दवाई छिड़काव करने सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर। आज नगर निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षददल द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु जल्द से जल्द दवाई छिड़काव करने जिला मलेरिया अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया…
नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया नगर निगम क्षेत्र के विभित्र वाडाँ, विशेष रूप से धनी आबादी वाले क्षेत्रों में इन दिनों मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। मच्छरों की बढ़ती संख्या से डेंगू मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बोनारियों के फैलने की आशंका गहराती जा रही है, जिससे आमजन भयभीत हैं।
स्थानीय नागरिकों की शिकायतों एवं निरीक्षण के दौरान भी यह स्पष्ट हुआ है कि कई स्थानों पर नालियों में गंदा पानी जमा है एवं नियमित फोगिग अथवा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जो की पूर्व में मलेरिया विभाग एवं नगर निगम स्वास्थ्य शाखा की संयुक्त कार्यवाही से छिड़काव के लिए दवाई मलेरिया विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता था जिसे छिड़कने की मशीन नगर निगम के द्वारा प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध कराया जाता था जिसे वार्ड के ही सफाई कर्मचारियों के द्वारा वार्ड में छिड़का जाता था जो विगत चार-पांच साल से बंद है छिड़काव करवाने से मच्छरों से काफी हद तक राहत मिल जाती है।
अतः आपसे आग्रह है कि जनहित की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्रता से सभी वार्डों में मच्छरनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा फॉगिंग अभियान प्रारंभ करने का कष्ट करेंगे। जिससे मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके और नागरिकों होने वाली बीमारियों से राहत मिल सके, तथा बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके। आपसे शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा करता हूं…
इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना,दौरान पार्षद जाहिद हुसैन, अफरोज बेगम,शुभम् यदु, लोकेश चौधरी,जस्टिन भवानी, ललिता राव,राकेश मौर, आभास महंती,संजू गुप्ता आदि मौजूद रहे…