CG व्याख्याता सस्पेंड : परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों से करवा रही थी नकल,डीपीआई ने किया निलंबित,देखे आदेश…

बिलासपुर। बिलासपुर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल करवाते पकड़ी गई व्याख्याता को डीपीआई ने निलंबित कर दिया है। व्याख्याता का नाम रंजना शर्मा हैं।
दरअसल, प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को देखते हुये नकल जैसे गंभीर प्रकरण रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था। इसी के तहत बिलासपुर में उड़नदस्ता दल की टीम ने 17 मार्च को परीक्षा केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। उसी दिन 10वीं बोर्ड की सामाजिक विज्ञान परीक्षा चल रही थी। उड़नदस्ता दल तखतपुर विकासखंड के उसलापुर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, तो उन्हें कक्ष क्रमांक 5 में व्याख्याता रंजना शर्मा परीक्षार्थियों को नकल करवाते मिली। इस मामले में उड़नदस्ता की टीम ने इसकी शिकायत डीपीआई को भेजी।
डीपीआई संचालक दिव्या मिश्रा ने मामले को तत्काल संज्ञान लिया और 28 मार्च को आदेश जारी कर व्याख्याता रंजना शर्मा को निलंबित करने का आदेश जारी किया। नीचे पढ़ें आदेश में क्या कुछ लिखा है…