बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस ने 45 मेडिकल स्टोर्स पर छापे मार कारवाई की है। राज्य औषधि नियंत्रक के आदेश पर 60 से ज्यादा अफसरों ने यह कार्रवाई की है। 15 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस को सस्पेंड किया गया और 3 मेडिकल के लाइसेंस को कैंसल किया गया है।
बता दें कि छापेमार कारवाई के दरमियान मेडिकल स्टोर्स में बिना रिकॉर्ड के प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिलीं थी। कुछ स्टोर्स में बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी। 19 दुकानों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच की कारवाई पिछले 8 महीने से चल रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।