छत्तीसगढ़

CG – शराब घोटाला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट से नहीं मिली राहत, विशेष अदालत ने इस तारीख तक EOW की रिमांड पर भेजा…..

रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने उन्हें विशेष अदालत में पेश करते हुए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

EOW की विशेष अदालत ने कवासी लखमा को एक बार फिर से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। अब EOW को 11 अप्रैल तक पूछताछ के लिए कवासी लखमा की हिरासत मिली है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कवासी लखमा को 5 दिन की रिमांड पर रखा गया था। इस अवधि के दौरान EOW ने उनसे गहन पूछताछ की। रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद रिमांड बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

कवासी लखमा से आबकारी विभाग से जुड़ी कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामलों में पूछताछ कर रही है। मामले में अब अगली सुनवाई और जांच की दिशा पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button