छत्तीसगढ़

CG शराब की तस्करी ब्रेकिंग : अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 136 लीटर शराब किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार…

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 136 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

भानपुरी। बस्तर जिले में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भानपुरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी :-

दीपेन्द्र मौर्य (24 वर्ष) पिता संतो मौर्य, जाति भतरा, निवासी बनियागांव ब्राह्मणपारा, थाना भानपुरी।

जब्त सामग्री :-

गोवा व्हिस्की – 15 पेटी (750 नग पौवा, 180 ml प्रति बोतल) – 135.000 बल्क लीटर।
गोवा व्हिस्की – 7 नग (प्लास्टिक थैला में) – 1.260 बल्क लीटर।
कुल शराब – 136.260 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत ₹1,02,195।
वाहन – काले रंग की पुरानी मोटरसाइकिल (CG17-LB-6312)।
मोबाइल – विवो कंपनी का एक मोबाइल।

पुलिस कार्रवाई का पूरा विवरण :-

दिनांक 22 मार्च 2025 की रात्रि को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नंदपुरा में माता मंदिर के पीछे खेत-बाड़ी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब डंप कर रखी गई है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके से आरोपी दीपेन्द्र मौर्य को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गई।

आरोपी के खिलाफ थाना भानपुरी में अपराध क्रमांक 38/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। आज दिनांक 23 मार्च 2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय, जगदलपुर में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी :-

निरीक्षक अमित पद्मशाली (थाना प्रभारी, भानपुरी)
उप निरीक्षक शत्रुघन नाग
प्रधान आरक्षक राधेलाल कोर्राम, सुन्दर बघेल, बबलू ठाकुर
आरक्षक प्रेमू वर्मा, महेन्द्र शोरी, संदीप सलाम, छबिलाल सोम, अशोक खाखा, गौरीशंकर बघेल

भानपुरी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जिला बस्तर में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button