CG – सुने मकान में सोने के जेवरात की चोरी, शातिराना तरीके से आरोपी करता था चोरी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…

सुने घर से सोने के जेवरात चोरी करने वाले फरार शातिर चोर को बस्तर पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिली
पेशे से ट्रक ड्रायवरी करने वाला पंजाब का शातिर अपराधी है, जिसके विरूद्ध पंजाब के ब्यास थाना एवं अन्य थानों में कई गंभीर मामले पंजीबद्ध हैं।
आरोपी के कब्जे से सोने के आभुषण कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त किया गया। ۞ पूर्व में थाना परपा क्षेत्रान्तर्गत चोरी के मामले में बस्तर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया था, जो जमानत के बाद अपराध की पुनराविृत्ति कर पल्लीनाका के सुने मकान में सोने के आभुषणों की चोरी कर अपने गृह ग्राम टोंग, थाना ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब फरार हो गया था।
नाम आरोपी :- मंगल सिंग उर्फ मंगा पिता सरदार चन्नन सिंग उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टोंग चैकी-रैया थाना ब्यास जिला अमृतसर (पंजाब), हाल-नगरनार, कुम्हारपारा, लच्छीनधर यादव के किराये के मकान में, जिला बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर।
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना फ्रेजरपुर परपा क्षेत्रान्तर्गत बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन एवं रात्री में सुने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी होने की रिपोर्ट लगातार मिल रही थी। दिनांक-03-04/05/2025 के दरमियानी रात ग्राम पल्लीनाका प्रार्थी सोनु कुमार सिंह, के पक्का मकान को सुना पाकर कोई अज्ञात चोर घर के आलमारी में रखे सोने के आभुषणों को चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट पर थान परपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर लक्ष्मण पोटाई, साईबर सेेल नोडल अधिकारी गितीका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा मोहम्मद तारिक हरीश और सायबर सेल प्रभारी दिलबाग सिंग के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
अपराध की कायमी पश्चात् टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज से प्राप्त विडियो एवं आस पडोस से पूछताछ से आरोपी की जानकारी ली गई, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परपा के पूर्व प्रकरण के संदेही आरोपी मंगल सिंह के द्वारा चोरी करना प्रतीत हुआ, जो घटना दिनांक के बाद से अमृतसर पंजाब में होना ज्ञात होने पर गठित टीम द्वारा रवाना होकर ग्राम टोंग, थाना-ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब, पहुंचकर आरोपी मंगल सिंग उर्फ मंगा पिता सरदार चन्नन सिंग उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टोंग चैकी-रैया थाना ब्यास जिला अमृतसर (पंजाब), को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसने ग्राम पल्लीगाॅव के प्रार्थी सोनु कुमार के घर से सोने का जेवर चोरी करना कबूल किया, जिसके कब्जे से पंजाब ग्राम टोंग एवं नगरनार किराये के मकान से सोने का विभिन्न आभुषण कीमती करीबन 5,00,000/-रूपया, घटना में उपयोग किये गये मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक-CG 17 6862 तथा ताला तोड़ने में उपयोग किये गये लोहे का टायर लिवर को आरोपी द्वारा प्रस्तुत करने पर कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी मंगल सिंह को गिरफ्तार कर अमृतसर से ट्रांजिट रिमाण्ड से लेकर जगदलपुर आए, आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर में भेजा जाता है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक-मोहम्मद तारिक हरीश, निरीक्षक-गौरव तिवारी रेंज साईबर सेल प्रभारी, निरीक्षक-दिलबाग सिंह साईबर सेल प्रभारी उनि – प्रमोद सिन्हा, उनि प्रेमप्रकाश पानिगरही सउनि- सउनि0 अजीत सिंह, प्रआर.-473जोगीलाल बुड़ेक, आर0 – 838 गोबरूराम कश्यप, 995 सोनु कुमार गौतम, 1324 रवि बघेल