छत्तीसगढ़
CG – लाइवलीहूड आई टी आई कालैज सरायपाली में हर्षो उल्लास के साथ बनाया गया विश्वकर्मा जयंती पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//विश्वकर्मा जयंती पर छात्र छात्राओं नें एक्यूपमेंट और छोटे बड़े मशीनरी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया यह कार्यक्रम सरायपाली आईटीआई और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के स्टूडेंट द्वारा किया गया जिसमे सभी विद्यार्थी शामिल हुए
बताते चलें की विश्वकर्मा पूजा हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखती है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का शिल्पकार माना जाता है। वे देवताओं के भवनों, रथों और अस्त्र-शस्त्रों के निर्माता हैं। यह पूजा भाद्रपद माह के अंत में की जाती है। यह समय सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश का होता है।
कर्मचारियों, कारीगरों और उद्योगपतियों के लिए यह दिन खास है। इस दिन फैक्ट्रियों, कार्यशालाओं, मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इससे काम में समृद्धि आती है।