CG Local Holiday Declared : तीन महत्वपूर्ण पर्वों पर स्थानीय अवकाश घोषित,कलेक्टर ने जारी किया आदेश,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

कवर्धा, 13 जुलाई 2025। जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2025 के लिए तीन महत्वपूर्ण पर्वों/त्योहारों के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य पुस्तक परिपत्र में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा द्वारा इन तिथियों को स्थानीय अवकाश के रूप में अनुमोदित किया गया है। घोषित स्थानीय अवकाश की तिथियां निम्नानुसार हैं। श्रावण मास का प्रथम सोमवार 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को।।
दशहरा (महानवमी) 01 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को और दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) उक्त अवकाश जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में लागू रहेंगे। हालांकि, इन तिथियों में कोषालय एवं उप कोषालय यथावत खुले रहेंगे ताकि वित्तीय लेन-देन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। अपर कलेक्टर, जिला कबीरधाम द्वारा इस आदेश को विधिवत जारी कर दिया गया है।