CG Local Holiday Declared : इस जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर ने तीन दिन स्थानीय अवकाश घोषित किए। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर ने तीन दिन स्थानीय अवकाश घोषित किए। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया। जिसके अनुसार जिले में फागुन मेला (मड़ई) 12 मार्च को, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को तथा गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इस अवकाश का प्रभाव कोषालय, उपकोषालय में नहीं पड़ेगा। बता दें कि स्थानीय अवकाश के दिनों में कोषालय, उपकोषालय यथावत खुले रहेंगे।
राज्य शासन की ओर से जारी वर्ष 2025 के लिए सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश की तिथियों में शासकीय कर्मी को स्वेच्छानुसार केवल 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। वहीं बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 01 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए घोषित किया गया है। फिलहाल जनवरी में छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार छेरछरा और मॉ शाकंभरी जयंती पर मनाया जाएगा। इसे लेकर अवकाश घोषित किया है।