छत्तीसगढ़

CG – लोगो चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले 02 आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा जेल…

गोवर्धन पूजा के दौरान हो-हुल्लड करने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।

लोगो चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले 02 आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा जेल।

आरोपीगणो के कब्जे से 02 नग धारदार चाकू किया बरामद।

02 अनावेदकगणो के विरूद्व धारा 170 भा0ना0सु0सं0 के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आगे भी असमाजिक तत्वो के विरूद्व थाना बसंतपुर कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम आरोपी :- 01. सुरेश पटेल पिता बालाराम पटेल उम्र 25 साल निवासी गौरीनगर रेल्वे क्रासिंग के पास चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

02. प्रदीप नेताम पिता स्व0 सेवाराम नेताम उम्र 27 साल निवासी कैलाश नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

नाम अनावेदक :- 01. प्रीतम मरकाम पिता स्व0 मुकेश मरकाम उम्र 26 साल निवासी देवारपारा थाना बसंतपुर

02.ं सुनील सोनी पिता स्व0 सुनील सोनी उम्र 34 साल निवासी शिवनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव

राजनांदगांव।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर दीपावली पर्व को शांति एवं सौहद्र पूर्ण मनाये जाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्त में विशेष अभियान के तहत् टीम गठित किया गया है। इसी कडी में आज दिनांक 16.10.2025 को जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि सुरेश पटेल पिता बालाराम पटेल निवासी गौरीनगर राजनांदगांव एवं प्रदीप नेताम पिता स्व0 सेवाराम नेताम निवासी कैलाशनगर राजनांदगांव को मोहारा ओव्हर ब्रीज के नीेचे अपने-अपने हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले आम जनता को डरा धमका रहा है। सूचना के आधार पर गठित टीम को मौके पर रवाना किया गया तथा उपरोक्त टीम द्वारा आरोपी सुरेश पटेल एवं प्रदीप नेताम के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 508/2025, 509/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इसी कडी के दौरान मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक प्रीतम मरकाम पिता स्व0 मुकेश मरकाम निवासी देवारपारा थाना बसंतपुर एवं सुनील सोनी पिता स्व0 सुनील सोनी निवासी शिवनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170 भा0ना0सु0सं0 के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त आरोपीगणो एवं अनावेदकणो का माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, राकेश पटेल, सउनि. मनमोहन साहू, प्र0आर0 राजेश परिहार, दीपक जायसवाल, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर, रूपेन्द्र वर्मा एवं अतहर अली की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button