CG – लोहर्सी में अचानक बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के हुई एक पंच की मौत पुरे पंचायत में दुख आखिर क्यों हो रहें लोंग असमय मृत्यु के शिकार पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहर्सी में सोमवार सुबह-सुबह तकरीबन 9:30 बजे के आसपास बहुत ही दुःखद दर्दनाक खबर सामने आई है जहां पंचायत में पहली बार पंच चुनकर आए शंकर साहू पिता विक्रम साहू निवासी नईयापारा लोहर्सी कि अचानक मौत हो गई जिसको लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है बताया जाता है कि शंकर साहू किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं था ना ही किसी प्रकार की नशे का आदी था बावजूद इसके असमय मृत्यु ने गांव में सभी को चिंता में डाल दिया है सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर ऐसी कौन सी समस्या थी जिसके वजह से अचानक एक युवक की मौत हो गई।
क्यों हो रही अचानक मौते…
क्षेत्र में लगातार हो रही युवाओं की अचानक मौत ने सभी को चिंता में डाल दिया है यह पहली घटना नहीं है जहां किसी युवक ने अचानक से दम तोड़ा हो इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जहां चलता फिरता तंदुरुस्त इंसान अचानक मौत के मुंह में समा जा रहा है हालांकि इसके पीछे का कारण अभी तक लोगों को समझ नहीं आ रहा है और मौतो का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है।