CG – लोहर्सी के फोदीपाली में एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति ठप सांप और बिच्छू का भय रातजगा और ऑफिस के चक्कर में कट रही जिंदगी क्या कहते हैं सरपंच और जिम्मेदार अधिकारी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है बारिश के दिनों में कई गांव के लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं ऐसे में उनको हर मिनट हर सेकंड जान का खतरा बना रहता हैं खासकर बारिश के दिनों में सर्प दंस की बड़ी समस्या गाँवो में देखने मिलती हैं बावजूद इसके पचपेड़ी क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी उफ़ तक नहीं कर रहें और ग्रामीण हफ्ते दिन से भी अधिक समय से अँधेरे में रहने कों मजबूर हैं ये पूरा मामला लोहर्सी पंचायत के आश्रित ग्राम फोदी पाली का हैं जहाँ लगभग 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया जिसके बाद ग्रामीण चिल्हाटी सब स्टेशन के चक्कर लगा रहें हैं उपस्थित कर्मचारी साहब से बात करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड लेते हैं और यहाँ सिर्फ आश्वासन हीं मिल रहा हैं ऊपर से जे ई गंगासागर ध्रुव मिलते नहीं हैं गांव वाले जाते हैं तो कभी मस्तूरी कभी पचपेड़ी में तो कभी फील्ड में होनें की बात बताई जाती हैं ऐसे में गाँव वाले हताश और निराश होकर फिर वापस लौट आते हैं और किसी तरह जीवन गुज़ार रहें हैं गाँव के हीं एक युवा मितेश मल्होत्रा बताते हैं की उनके द्वारा जे ई गंगासागर ध्रुव कों कॉल भी किया गया था पर उन्होंने कॉल नहीं उठाई और बात नहीं हो पाई अब ऐसे में गाँव वाले जाए तो किसके पास जाए उन्हीने आगे कहा की आज कल गाँव में सभी लोंग खेती किसानी में ब्यस्त हैं ऐसे में किसान अपना सब काम धाम छोड़ कर कब तक इनके चक्कर काटते रहेंगे।
क्या बोलें सरपंच अनिल साहू…
वही लोहर्सी सरपंच अनिल साहू का कहना हैं की उनको गाँव वालों नें बताया हैं की उनके यहाँ हफ्तों से लाइट बंद हैं जिसके बाद उन्होंने जे ई गंगासागर ध्रुव कों कॉल किया तब जेई नें बताया की 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर अभी उपलब्ध नहीं हैं आने में 1 हफ्ता लगेगा मतलब गाँव वालों कों 1 हफ्ता और अँधेरे में रहना पड़ेगा और सांप बिच्छू से लड़ना पड़ेगा।
गाँव और गरीब की अनदेखी…
हमारे देश की यही विडंबना हैं अगर किसी गाँव में जहाँ गरीब गाँव वाले रहते हैं जो किसानी कर के फसल ऊगा कर पुरे देश का पेट भरते हैं वहां कोई समस्या हो जाए तो ये अधिकारी समय और डेट बताते हैं पर जहाँ बड़े बड़े नेता वीआईपी लोंग रहते हैं वहां टाइम और डेट की कोई बात हीं नहीं होती और काम फटाफट हो जाती हैं आखिर कब सुधरेगा ये करप्ट सिस्टम।