छत्तीसगढ़
CG – भगवान बुद्ध की जयंती कंगोली स्थित वानखेड़े परिवार ने मनाई…

भगवान बुद्ध की जयंती मनाई
जगदलपुर। भगवान बुद्ध की जयंती पर कंगोली स्थित वानखेड़े परिवार ने भगवान की दीप प्रज्जवल व पंचशील प्रार्थना कर वंदना की। इस अवसर पर भगवान तथागत बुद्ध के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखड़े उनकी धर्मपत्नी दीपिका वानखड़े बिंदिया नाग मिस्टी सेंद्रे दिशा वानखडे साकेत वानखड़े समेत अनुयायीजन मौजूद थे।