CG – प्रेम प्रसंग या अपहरण : हिंदू युवती ने भागकर की मुस्लिम युवक से शादी, समाज के लोगों ने थाने में किया जमकर बवाल, अब लड़की ने की ये बड़ी मांग….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक युवती को भगा ले जाने की खबर आई है। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर लिया है। अब यह अपहरण या प्रेम प्रसंग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन परिजन इसे अपहरण ही कह रहे हैं और इसी आरोप के साथ सिविल लाइन थाने में जमकर बवाल हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, सिंधी समाज की एक 25 वर्षीय युवती ने मुस्लिम समाज के अजहर नामक युवक से भागकर शादी की है। इस बात की भनक लगते ही युवती के परिजन और समाज के लोग भड़क उठे। सभी लोग तत्काल थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया। सिंधी समाज के लोगों ने युवती की तलाश और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, दूसरी तरफ युवती ने कहा है कि मैंने अपनी मर्जी से अजहर के साथ कोर्ट मैरिज की है। युवती ने बताया कि, वो पिछले सात सालों से अजहर के साथ रिलेशनिशप में थी और काफी सोच-समझकर उसने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने 9 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। वहीं युवती ने पाने परिजनों से खुद को न ढूंढने की बात कही है और कहा कि, मैं बहुत ही महफूज जगह में हूं। युवती ने बिलासपुर पुलिस से मांग की है कि, जैसे कोर्ट मैरिज के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया था, ठीक वैसे ही अभी हमे सुरक्षा दे और साथ ही दोस्तों और करीबियों को सुरक्षा दे।