CG-लव जिहाद : जबरदस्ती खिलाया गौमांस, धर्म परिवर्तन की कोशिश, नहीं मानी तो की ये घटिया हरकत, आरोपी गिरफ्तार….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसे गौ-मांस खिलाकर जबरिया धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया, जब लड़की ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने पाक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के मुताबिक, भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 9 निवासी बादशाह खान ने पहले नाम बदलकर युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर 17 साल की उम्र से युवती का दैहिक शोषण करता रहा। बिना शादी के मां बनने के बाद युवक ने युवती से शादी की। आरोपी के घर वालों ने बच्चे के स्कूल एडमिशन के समय नाम बदलवाया।
युवती ने आरोपी बादशाह खान को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो 10 साल बाद उससे संबंध तोड़ा। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती का फोटो और नंबर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।