CG – लव जिहाद : रोहिंग्या मुस्लिम पर हिंदू लड़की से पहचान छुपाकर शादी करने का आरोप, मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने की जांच की मांग…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक रोहिंग्या मुस्लिम पर हिंदू लड़की से पहचान छुपा कर शादी करने का आरोप लगा है। मामला उस समय तूल पकड़ा जब हिंदू जागरण मंच ने अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस विवाह पर आपत्ति दर्ज कराई और इसे साजिश बताते हुए विस्तृत जांच की मांग की। इसके बाद अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, कटघोरा निवासी 24 वर्षीय तौसीफ मेमन नामक युवक और एक हिंदू युवती ने विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इस आवेदन पर नियमानुसार इश्तेहार भी प्रकाशित किया गया। लेकिन इसके पश्चात युवती की मां और राजपूत क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने विवाह पर गंभीर आपत्तियाँ दर्ज करवाईं।
आवेदकों के विरोध में दी गई आपत्ति में कहा गया है कि तौसीफ मेमन रोहिंग्या मुसलमान है और उसका संबंध उत्तर प्रदेश के कथित धर्म प्रचारक जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़ा है, जो पहले से विवादित रहा है। आरोप है कि तौसीफ ने युवती का नाम बिना किसी विधिक प्रक्रिया के ‘सोना मेमन’ के रूप में दर्शाकर मैरिज सर्टिफिकेट में जोड़ा है। इस कथित फर्जीवाड़े को प्रशासन और न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास बताया गया है।