CG – LOVE SEX और धोका : PWD इंजीनियर का बनकर फेसबुक पर की दोस्ती,शादी का झांसा देकर लगातार करता रहा दुष्कर्म, फिर जो हुआ….

डेस्क : रायपुर में एक युवती से फेसबुक में दोस्ती कर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को PWD विभाग में इंजीनियर बताया। फिर शादी करने का वादा किया। इस दौरान आरोपी ने युवती से करीब 4 लाख कैश और 1 लाख के जेवर भी ऐंठ लिए। युवती को जब असलियत पता चली तो उसने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने 2 जुलाई को थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि जय प्रकाश बघेल नाम के व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संपर्क किया। उसने खुद को पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर बताया। इसके बाद युवती के साथ उसकी दोस्ती हो गई।
धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान आरोपी ने अपनी परेशानी बताते हुए युवती से रुपए की मांग की। पीड़िता ने उस पर भरोसा कर लिया और 25 जुलाई से 17 सितंबर 2024 के बीच युवती से कई किस्त में फोन पे के जरिए 3 लाख 57 हजार रुपए दे दिए।
जेवर भी रख लिए
आरोपी ने युवती के परिवार वालों से मिलकर शादी की बात की। फिर उसने घरेलू समस्या बताते हुए युवती से सोने की चेन, लॉकेट और कान की बाली समेत करीब 1 लाख रुपए के गहने ले लिए। इसके बाद उसने वादा किया कि एक-दो दिन में गहने वापस कर देगा, लेकिन बाद में बहाने बनाने लगा और टालता रहा। इससे युवती को शक हो गया कि वह झूठ बोल रहा है।
फ्लैट में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाएं
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने शादी की बात कहते हुए 17 अगस्त 2024 को उसे भाटागांव के अपने फ्लैट पर लेकर गया। जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती को जब धोखाधड़ी का पता चला तो उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी प्रकाश बघेल की खोजबीन शुरू की।
पता चला कि आरोपी पहले से ही डोंगरगढ़ थाने जिला राजनांदगांव में एक धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। इसके बाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई। इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।