CG-प्यार का खौफनाक अंजाम: कॉल नहीं उठाने पर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार..

डेस्क : छग के बलरामपुर से दिल दहला देने वाली खबर कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने प्रेमी का कॉल उठाना बंद कर दिया था।
चाकू से गोदकर मौत
पुलिस ने मामले में आरोपी युवक चंदर सोनवानी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और करीब 5 साल से युवती के साथ प्रेम प्रसंग चला रहा था। लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। युवती ने उससे बात करना और फोन उठाना बंद कर दिया था।
मोबाइल छीनने की कोशिश
करीब 15 दिन पहले आरोपी ने युवती का मोबाइल छीनने की कोशिश भी की थी। इसके बाद से विवाद और गहरा गया। घटना वाले दिन युवती घर पर अकेली थी। पिता खेत पर गए हुए थे।
लहूलुहान हालत में मिली लाश
दोपहर को जब पिता लौटे तो उन्होंने बेटी को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। यह दृश्य देख गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के दौरान आरोपी युवती के घर पहुंचा था और दोनों में विवाद हुआ। युवती ने साफ कह दिया कि वह न तो फोन उठाएगी और न ही बात करेगी। इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी ने किचन से चाकू उठाया और वारदात को अंजाम दिया।
आर्थिक मदद भी करता था प्रेमी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी युवती के आर्थिक खर्च का भी वहन करता था। यह रिश्ता आखिरकार खौफनाक मोड़ पर खत्म हुआ।
गांव में गुस्सा, कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।