CG – मचहा में माँ शाकंभरी कलश यात्रा व दो दिवसीय मेले का आयोजन जानें कार्यक्रम से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा सभा के ग्राम पंचायत मचहा में माँ शाकंभरी जयंती व कलश यात्रा दिनांक 02,01,26 दिन शुक्रवार आयोजित की गई है जहाँ आज शाम 7 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत गायन का कार्यक्रम रखा गया है वही शनिवार 3 जनवरी कों सुबह 10 बजे से कलश यात्रा पूजा आरती का कार्यक्रम रखा गया है इसी दिन शाम 7 बजे से रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी योजना है बताते चलें की यहाँ इन दो दिनों में मेले का आयोजन भी होगा जो प्रत्तेक वर्ष होता है मेले में झूला मनिहारी खिलौना गुपचुप चाट आदि की दुकान भी लगती है उक्त जानकारी गांव के युवा नेता केशर पटेल द्वारा दी गई।
मालूम हो कि शाकम्भरी देवी माँ आदिशक्ति जगदम्बा का एक सौम्य अवतार हैं जिनकी पूजा अर्चना यहाँ होती है। इन्हें चार भुजाओं और कही पर अष्टभुजाओं वाली के रुप में भी दर्शाया गया है। इनका प्राकाट्य स्थान हिमालय की देहरादून के निकट शिवालिक पर्वत श्रृंखला में हैं जहां भगवती का भव्य मंदिर है। शताक्षी, शाकम्भरी तथा दुर्गा इन तीनों का प्रादुर्भाव शिवालिक पर्वत में ही है।




