छत्तीसगढ़

CG – लापता युवक के फोन से मचा हड़कंप, खुद फोन कर बताई अपने किडनैपिंग की बात, परिजनों से मांगी इतने लाख की फिरौती, मामले की जांच में जुटी पुलिस…..

बिलासपुर। जशपुर के एक युवक के बिलासपुर से किडनैप होने का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले युवक बिलासपुर से अपने घर जशपुर जाने के लिए निकला था लेकिन घर पहुंचने से पहले ही परिजनों को उसके अपहरण की जानकारी मिल गई। गौर करने वाली बात यह है कि युवक ने खुद परिजनों को फोन कर अपनी किडनैपिंग की जानकारी दी है और 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की बात कही है।

दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जशपुर जिले के देहराखार नारायणपुर निवासी संजय कुमार यादव बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में बीते 10 वर्षों से किराए पर रह रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट जॉब कर रहा है। 1 अक्टूबर को संजय जशपुर अपने घर जाने के लिए बिलासपुर से निकला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसी बीच परिजनों को एक फोन कॉल मिला जिसमें बताया गया कि संजय का अपहरण कर लिया गया है। संजय ने खुद परिजनों को फोन कर यह सूचना दी कि 8-10 लोगों ने उसे किडनैप कर लिया है और अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं।

पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संजय ने खुद अपने परिजनों को फोन कर अपहरण की जानकारी दी है। इसी कारण मामला संदिग्ध भी माना जा रहा है। इधर बेटे की किडनैपिंग की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। युवक का मोबाइल फोन ट्रेस किया जा रहा है और लगातार उसकी लोकेशन बदल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button