CG – महात्मा ज्योतिबा फुले फिल्म टिकट बुकिंग : टिकट का मूल्य ₹50 और ₹100 है जो भी भाई बहन फूल की पर आधारित फिल्म देखना चाहते हैं वह सतीश भाई से संपर्क कर टिकट खरीद सकते हैं…

जय भीम जय संविधान
महात्मा ज्योतिबा फुले
जगदलपुर। महानायक और भारत में वंचितों को शिक्षा देने वाले प्रथम शिक्षक महात्मा फुले और पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म आपके शहर जगदलपुर में बड़े संघर्ष के बाद सिनेमा घर अनुपम टॉकीज में बुधवार और गुरुवार को दिखाई जाएगा।
सभी क्रांतिकारी जिन्होंने अपना इतिहास जानने की जिज्ञासा है अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखने आए जिससे उन्हें उनका इतिहास पता चले।
क्योंकि यह फिल्म लगातार विवादों से गिरी हुई है मनुवादी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं इस कारण टिकट बुक करने के लिए आप सतीश वानखेडे 7999 57 18 94 पर फोन कर स्कैनर में अपना टिकट बुक कर सकते हैं।
टिकट का मूल्य ₹50 और ₹100 है जो भी भाई बहन फूल की पर आधारित फिल्म देखना चाहते हैं वह सतीश भाई से संपर्क कर टिकट खरीद सकते हैं।
आवश्यक सूचना :-
क्योंकि यह महात्मा फुले जी के जीवन पर आधारित फिल्म है इस कारण से पूर्व में ही आप संपर्क कर इस फिल्म को देखने के लिए अपने टिकट को सुनिश्चित कर ले क्योंकि फिल्म प्रसारण की समय अवधि सीमित है।
अपील करता
सुभाष देवराज मेश्राम