CG – माई – बहिन मान योजना का लाभ घर- घर बताने की अपील : रेखचंद जैन

माई – बहिन मान योजना का लाभ घर- घर बताने की अपील
जगदलपुर के पूर्व विधायक जैन ने फिर संभाला मोर्चा
जगदलपुर। यहां के पूर्व विधायक व बिहार की राजधानी पटना शहर के लिए कांग्रेस की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने 10 दिन में दूसरी बार मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को पटना साहिब के आलमगंज खाजे कला ब्लॉक मे महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना कुमारी , अनीता देवी उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस के नेतृत्व में उन्होंने पटना की बहनों से मुलाक़ात की।
जैन ने मा- बहिन मान योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अपील की। साथ ही जन नायक राहुल गाँधी के नेतृत्व में हर घर अधिकार अभियान के वादों को घर घर तक पहुंचाने का आव्हान किया।
मुफ्त होगा इलाज
जैन ने विस्तार से राहुल गांधी के द्वारा बिहार के लिए लांच की गई योजनाओं की जानकारी दी गई । इसमें मुफ्त 200 यूनिट बिजली देने, प्रत्येक पात्र परिवार का सालाना 20 लाख रुपये से इलाज, आवासहीनों के लिए प्लॉट आदि साम्मिलित हैं।
बिहार में महागठबंधन सरकार गठन के बाद इसे कांग्रेस शासित राज्यों की तर्ज पर लागू किए जाने की बात भी कही। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समाज के सभी वर्गों के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की है, उन्हें लेकर इन वर्गों में बेहद उत्साह है।
30 जुलाई को ही जैन ने पटना साहिब व बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए रेडक्रॉस के सहयोगियों से कांग्रेस पक्ष में मतदान करवाने की अपील भी की थी।
इस दौरान जैन के साथ बस्तर जिला महासचिव विजय सिंह एवं अमरनाथ सिंह, महिला जिलाध्यक्ष मीना निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष शमीम अख्तर, अभय जायसवाल, राजकुमार, राजन जी, अनीता देवी जी, डा परवेज़ हसन, सुजीत कसेरा समेत रेडक्रास के अनेक सदस्य तथा कांग्रेस के स्थानीय अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।