छत्तीसगढ़

CG मामा- भांजी गिरफ्तार : बीच बाजार में मामा- भांजी खुलेआम करते थे ऐसा काम,अब पहुंच गए सलाखों के पीछे….

बलरामपुर जिले के राजपुर में पुलिस ने मामा-भांजी को गिरफ्तार किया है। दोनों की जोड़ी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है।

डेस्क : बलरामपुर जिले के राजपुर में पुलिस ने मामा-भांजी को गिरफ्तार किया है। दोनों की जोड़ी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। मामा-भांजी की यह जोड़ी लगातार भोले-भाले किसानों से पहले रिश्ता बनाते थे, फिर बैंक में पैसे निकालना में मदद करने की बात करने के बाद उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम कुसुम अगरिया है और उसके मामा का नाम अर्जुन लोहार है। दोनों सरगुजा जिले के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ सरगुजा संभाग के अलग-अलग स्थान में लूट के विभिन्न मामले दर्ज हैं। पिछले लगभग 2 महीने से राजपुर थाना की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। मामा-भांजी की यह जोड़ी सहकारी बैंक में पैसा निकालने आए भोले-भाले व बुजुर्ग किसानों को अपना निशाना बनाते थे। बैंक में पहुंचकर बाहर खड़े किसानों से यह पहले अपना रिश्ता बनाते थे और फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर बैंक से पैसा निकालने में मदद करते थे। किसान जैसे ही बैंक से पैसा निकालते थे, उन्हें अपनी बातों में फंसा कर पैसों की लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बता दें कि आरोपियों ने राजपुर थाना क्षेत्र में तीन से चार वारदातों का अंजाम दिया था। पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज से इनका वीडियो निकला उसके बाद बैंक के पास ही पुलिस की टीम ने सादे कपड़े में इन्हें गिरफ्तार किया है।

लूट के शिकार हुए एक किसान ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पैसा निकालने के लिए आया हुआ था। तभी यह मामा-भांजी की जोड़ी उनके पास पहुंची और पहले उनसे अपना रिश्ता जोड़ा फिर किसान ने जैसे ही बैंक से पैसा निकाला उसे बस स्टैंड जाने की बात कहकर अपने बाइक में बिठा लिया। किसान को बस स्टैंड ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। भोले भाले किसानों के लिए दहशत का पर्याय बन चुके मामा भांजी की यह जोड़ी को आखिरकार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने जुर्म की सजा काटने के लिए अब यह सलाखों के पीछे चले गए हैं।

Related Articles

Back to top button