छत्तीसगढ़

CG मामा-भांजे की मौत : अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक, हादसे में मामा-भांजे की हुई दर्दनाक मौत…..

अंबिकापुर। दर्दनाक सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। एक अन्य को सामान्य चोटें आईं हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम आनन्दपुर निवासी धनसु सिंह गोड़ अपने भाई रति सिंह व भांजा बुधमान सिंह के साथ मौसी के घर लक्ष्मीपुर बाइक से गया था। यहां से वापस घर आ रहे थे।

बाइक बुधमान चला रहा था। इसी बीच लक्ष्मीपुर के आगे मोड़ पर सामने से आ रहे बाइक चालक को देखकर बुधमान अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। दुर्घटना में रति को सिर में चोट आई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधमान को भी गंभीर चोटें आई थी।

वहीं धनसु को सामान्य चोट आई थी। बुधमान को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। यहां जांच के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button