CG – मानिकचौरी कोकड़ी मार्ग में दो बाइक आपस में भिड़े रामलाल का टुटा पैर राकेश कों गहरी चोट ओवर स्पीड बनी दुर्घटना का कारण एफआईआर पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में बीते शुक्रवार कों मानिकचौरी से कोकड़ी पहुंच मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई जिसकी एफआईआर पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई गई हैं रिपोर्ट में प्रार्थी द्वारा बताया गया हैँ की मैं ग्राम कोकड़ी में रहता हूँ इस्पात संयंत में सुपरवाईजर का काम करता हूं कि दिनांक 04.07.2025 कों शाम 05:00 बजे मैं अपने घर पर था उसी समय मेरी भाभी चंपा बाई साहू आयी और मुझे बतायी कि तुम्हारा भाई राकेश कुमार साहू का फोन आया है वह बंधिया खार के पास एक्सीडेंट हो गया है तब मैं बंधिया खार के पास जाकर देखा तो भाई का मोटरसायकल क्रमांक CG 10 BH 9605 क्षतिग्रस्त हालत में था तथा भाई जमीन पर लेटा हुआ था जिसे पूछने पर बताया कि भाई राकेश कुमार साहू और रामलाल यादव दोनों गांव से मानिकचौरी की ओर जा रहे थे तभी बंधिया खार के पास सामने से आ रही स्प्लेंडर मोटर सायकल का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे मोटर साईकल होण्डा साईन क्रमांक CG 10 BH 9605 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मै और रामलाल यादव दोनों जनीन पर गिर गये कहकर बताया एक्सीडेंट से राकेश कुमार साहू के दोनों पैर में चोट लगा है तथा रामलाल यादव के दाहिना पैर टुटा हुआ है जिन्हे मैं निजी वाहन से खंडूजा अस्पताल भेजा हुं घटना को गांव का सतीष साहू,अमृत साह, अशोक साहू देखे हैं जो इसके चश्मदिद गवाह हैँ।