CG – मानिकचौरी उचित मूल्य दुकान में गड़बड़ी उपभोक्ताओं से तय रेट से अधिक की वसूली पिता नें बेटे क़ो बना दिया बिना वेकेंसी विक्रेता क्या बोलें फ़ूड इंस्पेक्टर वस्त्रकार जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानिकचौरी के उचित मूल्य दुकान में नियमों को ताक में रखकर विक्रेता कलेशर साहू गरीब उपभोक्ताओं से सरकारी तय रेट से अधिक में शक्कर को बेच रहे हैं ग्रामीण बताते हैं कि यह गड़बड़ लंबे समय से चल रहा है यह मामला अब न सिर्फ गांव में बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि मामला जब तक मीडिया में नहीं आया था तब तक यह बात समझ में आ रहा था कि अधिकारी भी इस बात से अनजान है पर अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चित हो गया है हर दूसरे उचित मूल्य दुकान के उपभोक्ता और संचालक इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इतना लूट होने के बाद भी गरीब उपभोक्ताओं को लूटने की खबर लगातार सुर्खियों में आने के बाद भी अधिकारी क्यों मौन है और क्यों ऐसे विक्रेताओं पर सहकारिता विभाग में बैठे बड़े-बड़े अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे हैं आखिर अधिकारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके वजह से इन्होंने कलेशर साहू जैसे विक्रेताओं को जनता को लूटने की खुली छूट दे रखी है ऊपर से कलेशर साहू अपने बेटे से उचित मूल्य दुकान में राशन का वितरण करा रहें है जबकि इनका पुत्र केशव साहू सहकारिता विभाग के किसी भी पोस्ट में कार्यरत नहीं है इसके बाद भी अधिकारी ये पूछने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहें की किस हक़ से कलेशर साहू अपने पुत्र केशव साहू से ना सिर्फ उचित मूल्य दुकान का संचालन करा रहें है बल्कि शक्कर का 17 रुपए की जगह 20 रुपए वसूली करा रहा है आखिर कब इनके जैसे विक्रेताओ पर विभाग कार्रवाई करेगा ताकि ग्रामीण उपभोक्ताओं क़ो लूटने से रोका जा सकें बचाया जा सकें।
क्या बोलें फ़ूड इंस्पेक्टर…
खाद्य निरीक्षक मस्तूरी श्याम वस्त्रकार नें कहा की आपके माध्यम से जानकरी मिली है इसको संज्ञान में लेकर प्राथमिकता के साथ जाँच कराते है।