छत्तीसगढ़

CG – मानिकचौरी उचित मूल्य दुकान में ग्रामीण उपभोक्ताओं क़ो लूटने का मामला आया सामने गाँव वालों नें विक्रेता पर लगाए गंभीर आरोप जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी क्षेत्र के मानिकचौरी में उचित मूल्य दुकान संचालक की मनमानी हितग्राहियों को लगातार कई वर्षों से उचित मूल्य दुकान के संचालक कलेशर साहू द्वारा चुना लगाया जा रहा है यह हम नहीं बोल रहे हैं यह मामला खुद ग्रामीणों ने ऑन कैमरा बताइ है उन्होंने बताया कि विक्रेता कलेशर साहू द्वारा लगातार गांव के राशन दुकान उपभोक्ताओं को ₹20 प्रति किलो के हिसाब से चीनी को बेचा जा रहा है इस बारे में उचित मूल्य दुकान पर जब हम पहुंचे थे उन्होंने अपने नाम गांव के साथ ऑन कैमरा कहा कि उचित मूल्य दुकान में कई वर्षों से यह सिलसिला चल रहा है और लगातार ग्रामीणों को ₹20 प्रति किलो के हिसाब से चीनी बांटी जा रही है इस मामले में कई लोगों का बयान ऑन कैमरा दर्ज किया गया है सभी ने एक ही स्वर में एक ही बात दोहराई है कि उचित मूल्य दुकान मानिकचौरी में ₹20 प्रति किलो के हिसाब से शक्कर को बेचा जा रहा है ग्रामीणों को यह भी नहीं पता है कि शासन ने कितने रुपए उचित मूल्य की दुकानों में तय किया है ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए चीनी का रेट ग्रामीणों को आज भी लगता है कि शक्कर का प्रति किलो के हिसाब से ₹20 ही रेट है जबकि सरकारी नियमों के अनुसार सभी उचित मूल्य की दुकानों पर चीनी का रेट प्रति किलो ₹17 है वही जब इस पूरे मामले में हमने संचालक उचित मूल्य दुकान मानिकचौरी से बात किया तो उन्होंने कहा कि छुट्टा नहीं होने के कारण वह ₹20 लेते हैं लेकिन पैसा लेने के बाद ₹3 जमा होने की बात राशन कार्ड में लिख दी जाती है इसके बाद हमने कुछ उपभोक्ताओं से उनका राशन कार्ड भी चेक किया विक्रेता के सामने ही पर उसमें ₹3 जमा होने की बात कहीं पर नहीं लिखी थी तब हमने विक्रेता से पूछा कि राशन कार्ड में तो यह बात आपने लिखी ही नहीं है तो उन्होंने कहा कि यह बात मुझे नहीं पता है मेरे कुछ और आदमी है उनको पता होगा वह कहां लिखते हैं अब इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि मानिकचौरी उचित मूल्य दुकान संचालक झूठ बोल रहे हैं या सच बोल रहे हैं हमने इस बारे में ग्रामीणों से भी बात किया तो उन्होंने बताया कि किसी के राशन कार्ड में पैसा जमा होने की बात अभी तक लिखी उन्होंने नहीं देखी है अब देखना होगा खाद्य विभाग में बैठे बड़े अधिकारी इनके जैसे जनता को लूटने वाले उचित मूल्य दुकान के संचालकों पर क्या कार्रवाई करते है और दूसरे भ्रष्टाचारियों को क्या यहाँ से क्या संदेश इनके द्वारा दिया जाता है ताकि कोई और ऐसा लूटने का काम न करें।

Related Articles

Back to top button