CG – मस्तूरी हिर्री जगराता में मस्तूरी विधायक लहरिया नें अपने सुमधुर स्वर से बांधा समां सैकड़ो की संख्या में सुनने पहुंचे लोंग पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के विधायक दिलीप लहरिया ने मस्तूरी के समीप ग्राम हिर्री में नवरात्र के दौरान माता जगत जननी दुर्गा की पंडाल में सप्तमी कों पहुंच माता का आशीर्वाद लिया और एक से बढ़ कर एक कई भक्ति गीत गाए और सभी का मन मोह लिया देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचनें लगे और भारी पब्लिक विधायक कों सुनने पहुंच गई आपको बताते चलें की मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया राजनीति में आने से पहले एक शानदार कलाकार हुआ करते थे उनके द्वारा गाए गाए कई गीत आज भी आपको यूट्यूब में मिल जायेगा।
वही हिर्री सरपंच पति गुलाब साहू बताते हैँ की प्रत्तेक वर्ष गाँव में बड़े ही धूमधान से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता हैँ और हर वर्ष यहाँ जगराता में बाहर से कलाकार आते हैँ पर इस बार का जगराता बहुत खास हो गया जब क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक दिलीप लहरिया यहाँ पहुंचे और जगराता में शामिल हुए और भक्ति गीत सुना कर सभी उपस्थित लोगों कों मन्त्र मुग्ध कर दिया खास बात ये रहा की लोगों कों जैसे ही पता चला विधायक भक्ति गीत गा रहें हैँ तो लोगों की समस्या और बढ़ती गई।
इस दौरान अपने गाँव में मस्तूरी विधायक कों पा कर ग्रामीण बहुत ख़ुश नजर आए और लोगों नें इनकी आवाज की भी खूब तारीफ की गाँव वाले बताते हैँ की उनको ऐसा लगा जैसे विधायक उनके घर का ही सदस्य हैँ और उनकी बोली भाषा भी बहुत ही सरल हैँ जिससे लोगों कों बहुत पसंद आया।