CG – हरदाडीह में मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग का आज से आगाज महिला व पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम जानें इससे जुड़ी सभी बातें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग का पांचवा संस्करण 12 जनवरी 2026 से ग्राम पंचायत मैदान हरदाडीह में आयोजित की जा रही है जो ग्राम पंचायत हरदाडीह और कबड्डी संघ मस्तूरी के तत्वावधान में कराया जा रहा है जो 3 दिनों तक 12 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा जिसमे महिला व पुरुष वर्ग दोनों का मैच होना है और दोनों वर्गों के लिए अलग अलग इनामी राशि रखी गई है
महिला वर्ग में
प्रथम पुरस्कार 15000 व ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार 10,000 व ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार 7000 व ट्रॉफी
प्रथम पुरस्कार 5000 व ट्रॉफी
वही पुरुष वर्ग के लिए…
प्रथम पुरस्कार 25000 व ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार 20,000 व ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार 17000 व ट्रॉफी
प्रथम पुरस्कार 15000 व ट्रॉफी
रखी गई है इसके अलावा दोनों वर्गों के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ रेडर बेस्ट लेफ्ट ब्लॉक बेस्ट लेफ्ट कॉर्नर बेस्ट राइट ब्लॉक बेस्ट राइट कॉर्नर का इनाम अलग से दिया जाएगा पूरी जानकारी हरदाडीह के खिलाड़ी व आयोजन करता पंचायत के मनोज सिदार द्वारा दी गई।




