छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी अमलडीहा के उदईबंद में हर्षोल्लास से मनाया गया माँ शाकंभारी महोत्सव ये हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत अमलडीहा के आश्रित ग्राम उदयबंद में बीते रविवार कों माँ शाकंभरी महोत्सव का आयोजन किया गया जहाँ क्षेत्र कें कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए इनके साथ सरपंच उपसरपंच सभी पंच व गाँव के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में शामिल हुए।

सरपंच पति किरण पटेल नें बताया कि गांव में कलश यात्रा के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत गायन का कार्यक्रम रखा गया वही कलश यात्रा पूजा आरती का भब्य स्वरुप देखा गया इसी दिन शाम में रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई,

मालूम हो कि शाकम्भरी देवी माँ आदिशक्ति जगदम्बा का एक सौम्य अवतार हैं जिनकी पूजा अर्चना यहाँ होती है। इन्हें चार भुजाओं और कही पर अष्टभुजाओं वाली के रुप में भी दर्शाया गया है।

इनका प्राकाट्य स्थान हिमालय की देहरादून के निकट शिवालिक पर्वत श्रृंखला में हैं जहां भगवती का भव्य मंदिर है। शताक्षी, शाकम्भरी तथा दुर्गा इन तीनों का प्रादुर्भाव शिवालिक पर्वत में ही है।

Related Articles

Back to top button