CG – मस्तूरी मचहा में 17 से 25 अक्टूबर रासलीला का आयोजन तैयारी हुई पूरी ग्रामीणों में उत्साह जानें कार्यक्रम से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत मचहा में मोर मुकुट बंशी वाले की कृपा से प्रत्तेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण रासलीला (रहस लीला) का आयोजन होनें जा रहा हैँ जो 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैँ इसको लेकर गाँव और आसपास भारी उत्साह भी देखा जा रहा हैँ यह आयोजन पुरे मचहा वासियों की सहयोग से संपन्न होगा माखनचोर भगवान कृष्ण की लीली कों प्रदर्शित करने वाले बाहर से गाँव पहुंच चुके हैँ और आज से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जिसमे भगवान कृष्ण की जन्मदिन लीला, पूतना वध, माखन चोरी, दही हांडी फोड लीला, उखल बंधन, वृन्दावन गमन, राधा कृष्ण मिलन लीली चौबे लीली, चिर हरण लीली, नाग नाच लीला, गोवर्धन पूजा लीला महराज कुंजवन, कंस लीला आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। मालूम हो की भगवान कृष्ण एक बहुत नटखट बच्चे हैं। वे एक बांसुरी वादक हैं और बहुत अच्छा नाचते भी हैं। वे अपने दुश्मनों के लिए भयंकर योद्धा हैं। कृष्ण एक ऐसे अवतार हैं जिनसे प्रेम करने वाले हर घर में मौजूद हैं।वसुदेव ने अपने आठवें पुत्र को नंद और यशोदा की पुत्री के स्थान पर रख दिया और उस नन्ही बच्ची को लेकर वापस आ गए। जब कंस वहाँ पहुंचा तो वसुदेव और देवकी ने उसे कहा इसे छोड़ दो ये तो लड़की है। पर कंस नहीं माना उर उसने उस बच्ची को जमीन पर पटकना चाहा। पर वो बच्ची जमीन पर नहीं गिरी उसने एक अलग ही रूप धारण कर लिया