छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया इस गाँव के पालो चढ़ाने कार्यक्रम में हुए शामिल युवाओ नें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से मदद की लगाई गुहार जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के 269 जयंती के अवसर पर चारों दिशाओ में जमकर हर्षोल्लास देखने कों मिला जहाँ उनके भक्त सफ़ेद झंडा चढ़ाते पंथी नृत्य करते कही प्रसाद बटवाते नजर आए इसी कड़ी में मस्तूरी के समीप ग्राम किरारी में बाबा गुरु घासीदास का पूजा अर्चना एवं जैतखाम में पालो चढ़ाकर जयंती धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नवनिर्मित सतनाम भवन का उद्घाटन किया तथा बाबा का जयंती धूमधाम से मनाया गया जिसमें यंग सतनामी संगठन द्वारा जहाँ मस्तूरी क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया भी शामिल हुए जहाँ समाज के युवा शक्ति द्वारा विधायक लहरिया से दो मांग किया गया जिसमें पहली मांग गांव के श्याम लाल बंजारे जो की लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित है जो आर्थिक स्थिति ख़राब होनें के कारण इलाज के अभाव में संघर्ष कर रहें है के लिए सर्वसुविधायुक्त उपचार के लिए मांग किया तथा दूसरी मांग नवनिर्मित सतनाम भवन किरारी के पास सड़क पारा को बाबा गुरु घासीदास चौक निमार्ण के लिए यंग सतनामी संगठन किरारी के युवाओं ने मांग किया इस अवसर पर आलोक बंजारे नवीन बंजारे राजकुमार सुमन स्वराज सुमन,नितिश बंजारे,आनंद सुमन अनिल बर्मन जितेन्द्र बर्मन ओमप्रकाश बंजारे एवं समस्त युवा गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button